हिन्दी English
       To read Renowned Writer Sri Bhagwan Singh Click here.      Thank you for visiting us. A heartly welcome to readwritehere.com.      Please contact us to show your message here.      Please do not forget to login to read your favorite posts, it will get you points for reading too.      To read Nationalist Poet Dr. Ashok Shukla Click here.
राष्ट्र को समर्पित
V-17K
L-212
C-0
S-95
F-470


4. " बेनकाब सब हुये ,मिट गई काली माया ।"
...............................................................

" माया ' 'अमता' 'हेजरी ' ,'आउल' हैं विक्षिप्त ।
काले धन के खेल में , रहे सदा जो लिप्त ।।
रहे सदा जो लिप्त , आमजन के शोषण में ।
लगे रहे दिन रात ,सिर्फ अपने पोषण में ।।
लगा ' मोदियाघात ': , जिसे वह है चिल्लाया ।
बेनकाब सब हुये , मिट गई 'काली माया ।।"


विशेष ...
' माया '....अनेकार्थक ,लक्ष्मी, धन सम्पत्ति , ऐसा रहस्य
अथवा व्यक्ति जिसको सामान्यता सामान्य
जन जन की समझ के परे हो , प्रायः नाकारा
त्मक अर्थ में प्रयुक्त होता आया है । जैसे....
" माया महाठगिन हम जानी "
........कबीरदास
'अमता '...मत से मता ,मत का स्त्रीलिंग ,बुद्धि ,अमता का
दुर्बुद्धि अथवा उलटी खोपड़ी वाली औरत ।
जो काले को सफ़ेद और सफ़ेद को काला
घोषित करे ,अर्द्धविक्षिप्त ।
'हेजरी '....हिजड़ा ,निरर्थक बकवास करने वाला ,लबा र,
अविश्वसनीय
'आउल '...उल्लू ,मूर्ख
' मोदियाघात '... एक अत्याधुनिक घातक रोग ,जो प्रधान
मंत्री मोदी की 5 सौ और एक हजार के नोटों
को बन्द करने की घोषणा से उत्पन्न हुआ
और मात्र कुछ
घण्टो में ही समस्त काले धंधेबाजों को
को अपने लपेटे में ले लिया । इसका प्रभाव
भारत के साथ ही पाकिस्तान ,बंगला देश ,
नेपाल तक हो गया ।इसके बैक्टीरिया ने
नेता ,अधिकारी ,बड़े व्यापारी पर ज्यादा
घातक हमला किया । पीड़ित लोग लगातार
मोदी को गालियां देते हुये चिल्ला रहे हैं ।
' काली माया '...काली कमाई ,ब्लैक मनी


5. गद्दारों ने पैदा कर दी ,भूषण बनने की लाचारी !
.........................................................................
सुन कर भी 'हुंकार' मित्र हम ,'रसवन्ती' में रमते आये ।
राजनीति ज्योतिष् दर्शन की , चर्चा में भी जमते आये।।
किन्तु देश की दशा देख अब ,'फीके'लगने लगे 'विहारी' !
गद्दारों ने पैदा कर दी , 'भूषण' बनने की लाचारी ।।
रागछोड़ अब आग उगलने ,को आतुर लेखनी हमारी ।
दुष्ट दलों की माया न्यारी ।।


विशेष ..'.हुंकार '...द्वि अर्थक , आजादी के पहले 'दिनकर 'जी
की वीर रस की रचना ,जो अंग्रेज सरकार द्वारा जब्त
कर ली गई थी ।
और ...,
राष्ट्र् समाज की पीड़ा से उद्वेलित विद्रोह का भाव ।
'रसवन्ती' ...'दिनकर 'जी की उसी समय प्रकाशित श्रृंगार
रस की रचना ।
और ,
प्रेम और श्रृंगार की भाव धारा में बहते रहना ।
'फीके '... नीरस , रसहीन ।
' विहारी' ... हिन्दी साहित्य के इतिहास में रीति काल के
श्रृंगार रस के सर्वाधिक प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित
कवि ।
'भूषण '... रीति काल के घोर विलासिता और श्रंगार
रस में डूबे कवियों के मध्य वीर रस ,विद्रोह
के कवि ।


6. ''रे 'निद्रित' ! 'प्रहरी 'जाग जाग !!"
............................................
दिख रही प्रज्ज्वलित यत्र तत्र ,सर्वत्र आज आग ही आग ।
रे निद्रित प्रहरी जाग जाग !!
आतंकी जल्लादों से जो ,किये गुप्त गठजोड़ रहे ।
छद्म रहनुमा अय्याशों के , सपनों के हैं महल ढहे ।।
कुटिल कुकर्मों से जनता को ,रहे चूसते बने जोंक हैं ।
मोदी के विरुद्ध वे ही सब ,बढ़ चढ़ करते नोंक झोंक हैं।।
'अमरत्व ' बाँटने का दावा ,कर रहे बिषैले कुटिल नाग ।
रे निद्रित प्रहरी जाग जाग !!
धरती से 'अम्बर 'तक छाया ,सभी ओर बस धुआँ धुआँ है ।
हाथ पसारे नहीं सूझता ,खाईं खन्दक कहाँ कुआँ है ।
'सूर्य चन्द्रमा ' लुप्त हो रहे, रह रह 'धूमकेतु ' ही दीखें ।
करुण सिसकियाँ पड़ें सुनाई ,बेहद 'हृदय विदारक' चीखें ।।
चिल्लाहट चीख पुकारों में ,कैसी समाधि !कैसा विराग!
रे निद्रित प्रहरी जाग जाग !!

विशेष ........
निद्रित ... प्रसुप्त ,सोया हुआ ।
प्रहरी .... रक्षक ,द्वारपाल ,यहाँ लाक्षणिक अर्थ अर्थात्
सरलार्थ भारत की 'सामूहिक राष्ट्रीय चेतना '
अम्बर ....आकाश , आसमान ।
अमरत्व ... अमरता , न मरने देने का वरदान ।
सूर्य चन्द्रमा ..... प्रतीकात्मक सरलार्थ राष्ट्र् समाज के
के लिये समर्पित निःस्वार्थ देशभक्त महान्
पुरूष और नारियां ।
धूमकेतु ... राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय और आक्रामक
चोर ,लुटेरे ,काले धन्धो के संचालक ,
आतंकवादी ,ज़िहादी ,भारत के शत्रुओं से
साँठगाँठ करके देश के विखण्डन के
अभियान में संलग्न कुलमिलाकर एक शब्द
में ' गद्दार ' ।
हृदय विदारक .....अत्यधिक कारुणिक ,हृदय को चीर
देनेवाली ।



***अन्य भागों को पढ़ने के लिये नीचे दिये गये लिंक्स पर टच या क्लिक करें -
भाग-1
भाग-3
भाग-4
भाग-5
भाग-6
भाग-7
भाग-8
भाग-9
भाग-10
भाग-11
भाग-12
भाग-13
भाग-14
भाग-15
भाग-16
भाग-17

Comments

Sort by
Newest Oldest

Please login to continue.
© C2016 - 2024 All Rights Reserved