राष्ट्र को समर्पित पचास दिन मोदी जी के नाम भाग-16
46. " सेकुलर कठमुल्ले इन्हें ,मोदी से है वैर । " 47. "योद्धा जन्मा नहीं ,अश्व मोदी का रोंके ।' 48. " हुये एकजुट चोर , चोर भाई मौसेरे ।।"
46. " सेकुलर कठमुल्ले इन्हें ,मोदी से है वैर । "
...................................................................
"सेकुलर शासन ने दिया ,सत्ता को यह मोड़ ।
मुस्लिम कर लो एकजुट, हिन्दुजनों को तोड़ ।।
हिन्दुजनों को तोड़ , मुस्लिमों में 'कुछ ' जोड़ो ।
हिंदु हो सकें एक , न कोई अवसर छोड़ो।।
दिखो राष्ट्र् के शत्रु , दुष्ट मुल्लों के 'अनुचर' ।
रहा आजतक सफल , यही फार्मूला सेकुलर ।।"
"अस्वीकारो इस देश के , जो भी रहे सपूत ।
इनके हैं आराध्य सब , जितने पतित कपूत।।
जितने पतित कपूत , और हमलावर 'गाज़ी' ।
गौरी बाबर पूज्य , हिमायूँ अकबर पाजी ।।
जर जोरू सब दान, करो 'मज़हब ' स्वीकारो ।
देशी भाषा 'धर्म ' , सभी कुछ अस्वीकारो ।। "
"सेकुलर कठमुल्ले' इन्हें , मोदी से है वैर ।
मोदी के पी.एम . रहे , नहीं दिखे अब खैर ।।
नहीं दिखे अब ख़ैर , बहुत सब डरे हुये हैं ।
बढ़ चढ़ करते शोर , वस्तुतः ' मरे हुये 'हैं ।।
राष्ट्र् - लुटेरे - दस्यु , मज़हबी 'मुल्ला -हिटलर'।
और एकजुट हुये , 'वुद्धिभक्षी ' सब सेकुलर।।"
विशेष ....
सेकुलर .. भारत और भारतीयता के शत्रु ,इस्लाम वाद के
समर्थक ,सहयोगी ।
कुछ .. .हिन्दू समाज को जातीय आधार पर तोड़ कर
उसका कोई जातीय समुदाय ।
मज़हब . . मजहब अपने में अपूर्व unique अरबी
भाषा का शब्द है । भारतीय सन्दर्भ में ऐसा पांथिक
समुदाय अन्य समुदायों के अस्तित्व को स्वीकार नहीं
करता है ।मजहबी राज्य में ग़ैर मज़हबी को जीवित
रहने का मौलिक अधिकार नहीं होता । इसका
प्रारम्भ किसी पैगम्बर से होता हैऔर वह और उसके
निर्देश अंतिम और प्रत्येक के लिये अनिवार्य होते हैं
जैसे ..इस्लाम ( ईश्वरवादी मज़हब )
कम्युनिज़्म ( अनीश्वरवादी मज़हब )
धर्म .... धर्म बहुत ही व्यापक अर्थ को समाहित किये
हुये है यह अनेक आस्तिक नास्तिक पंथों ,सम्प्रदायों
विचारों का मिश्रण यौगिक शब्द है । धार्मिक समाज
में प्रत्येक व्यक्ति को अपने विचारों की अभिव्यक्ति
के लिए पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त रहती है ।इस प्रकार
धर्म का समानार्थी किसी अन्य भाषा में उपलब्ध
नहीं है ।
संक्षेप में धर्म और मज़हब विपरीतार्थक
शब्द हैं ।धर्म को समाप्त करके मज़हब का जन्म
होता है । मज़हबी भाषा में धार्मिक व्यक्ति काफिर
है और मज़हबी राज में काफ़िर अर्थात् धार्मिक
व्यक्ति को जीवित रहने का अधिकार नहीं होता
है ।अतएव मज़हबी राज्य पाकिस्तान से लगभग
6 करोड़ ग़ैर मजहबी अर्थात् ग़ैर मुस्लिमों को
समाप्त कर दिया गया ।
मरे हुये ..ऐसे कथित सेकुलर जिनका स्वाभिमान सर्वथा
मर गया है जो माँ ,बेटी और बहिन भी देकर
कुछ सुख सुविधा शांति के नाम पर प्राप्त करने
में लीन हैं ।
मुल्ला-हिटलर -. मज़हबी मुल्ला जो हिटलर की तरह
तानाशाही फ़तवे जारी करते रहते हैं ।
वुद्धिभक्षी ... कथित वुद्धिजीवी जो अपनी वुद्धि वेंच
कर खा रहे हैं ।
अनुचर ... अनुगामी गुलाम, दास ।
दस्यु..... डकैत
47. "योद्धा जन्मा नहीं ,अश्व मोदी का रोंके ।'
..............…......................................................
रोंके अब रुकता नहीं , 'अश्वमेध ' का ,अश्व '।
'पराभूत 'हर एक 'अरि','दीर्घ' हो कि वह 'हृस्व'।।
दीर्घ हो कि वह हृस्व , लगेगा गहरा धक्का।
'पन्जा' 'छक्का' व्यर्थ , यहाँ है 'ट्रम्प' का 'एक्का'।।
पिटना ही है शत्रु , शक्ति कितनी भी झोंके ।
योद्धा जन्मा नहीं , अश्व मोदी का रोंके ।।
विशेष ....
अश्वमेध ... राष्ट्र् निर्माण का महायज्ञ ,जिसमें काले धन
का उन्मूलन समाहित है ।
अश्व .... अश्वमेध के पूर्व विजय अभियान ।
पराभूत .... .पराजित ।
अरि ........शत्रु ।
दीर्घ ...... ..बड़ा ।
हृस्व ..... छोटा ।
पन्जा .... ? वैसे सबको जानकारी है कि यहाँ पन्जा से
क्या व्यञ्जित हो रहा है ।
छक्का .... दोहरा अर्थ ,एक से परिचित दूसरा अर्थ
'हिजड़ो का समूह '
48. " हुये एकजुट चोर , चोर भाई मौसेरे ।।"
...............................................................
"नोटबंदी सुपर इमरजेंसी है । "
' सेकुलर रज़िया ,अमता बेग़म '
" मोदी का भ्रष्टाचार ख़त्म करने का दावा फेल हो गया है । "
'उलूक राज आउल जी '
'आउल जी 'के वक्तव्य में सार है क्योंकि हज़ारों करोड़ के
घोटालेबाज 'अमता बेग़म' , घोटाला प्रमुख 'धनमोहन सिंह,' उनके नियोक्ता -संरक्षक वह स्वयं ,उनकी माताश्री और उनके समस्त
घोटालेबाज संगी सहयोगी कुख्यात भ्रष्टाचारी अभी तक जेल बाहर स्वतंत्र घूम रहे हैं ।
आज की पोस्ट इसी विचारभूमि पर आधारित है ....
"जब से मोदी ने कहा , चोर जायँगे जेल ।
'अमता ' 'आउल' में हुआ , गठबंधन बेमेल ।।
गठबंधन बेमेल , किये सब राष्ट्र्- लुटेरे ।
हुये एकजुट चोर , बहिन भाई मौसेरे ।।
मोदी! मोदी! हाय! , हाय! करते सब तबसे ।
'नोट - बन्द 'का घोष ,किये पी .एम.हैं जबसे ।।''
***अन्य भागों को पढ़ने के लिये नीचे दिये गये लिंक्स पर टच या क्लिक करें -
भाग-1
भाग-2
भाग-3
भाग-4
भाग-5
भाग-6
भाग-7
भाग-8
भाग-9
भाग-10
भाग-11
भाग-12
भाग-13
भाग-14
भाग-15
भाग-17