हिन्दी English


आज का गाड़ी ज्ञान,
.
वाहन चालकों विशेषकर बाइक चालकों को कभी भी हाथ छोड़ कर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए....हाथ छोड़कर गाड़ी चलाना आपको तात्क्षणिक उत्तेजना एवं आनंद तो दे सकता है लेकिन लम्बे समय की ड्राइविंग के लिए ये अति घातक है.... इसका मूल कारण ये है कि जब आप हाथ छोड़ कर ड्राइविंग करते हैं तो गाड़ी का बैलेंस मेंटेन करने के लिए आप अपनी कमर का इस्तेमाल करते हैं....ऐसे में कमर ,खासकर रीढ़ की L4-L-5 स्पाइन्स पर अनावश्यक लोड आता है.....युवाववस्था में शरीर वो लोड झेल जाता है किन्तु इसके दुष्परिणाम आपको आने वाले वर्षों में पता चलते हैं.....ऐसे ड्राईवर अक्सर कमर दर्द की शिकायत से परेशान रहते हैं....स्लिप डिस्क तक की परेशानी भी हो सकती है.....
.
ना केवल ड्राईवर अपितु गाड़ी पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता है....हाथ छोड़कर गाडी चलाते समय गाडी के मध्य भाग पर लचक पड़ती है....ऐसी गाड़ियां लॉन्ग रन में जल्दी से चरमराने लगती हैं..
.
अतः सभी चालकों से निवेदन है कि दोनों हाथों से स्टीयरिंग थाम कर ही ड्राइविंग करें......एक हाथ छोड़कर भी नहीं.....इससे कमर के साथ साथ एक हाथ पर भी एक्स्ट्रा लोड आने के कारण उन पर बुरा असर पड़ता है.......
.
मलंग मिस्त्री द्वारा सभी वाहन चालकों के हितार्थ निशुल्क जारी....

Comments

Sort by

© C2016 - 2024 All Rights Reserved