हिन्दी English


मेरे अंदर का फौजी
★★★★★★★★

मैं एक फौजी हूं .. सेना अर्द्ध सैनिक बल में तैनात जवान हूं .. हां मैं एक फौजी हूं .. आप मेरा सम्मान करो ..

मैं अपनी जाती के दम्भ में चूर हूं .. मदमस्त हूं आप मेरा सम्मान करो ... मैं अपनी जाती के दम्भ में मस्त होकर ब्राह्मणों बणियो जाटों राजपूतों गुज्जरों और 36 कौम की औकाद नापुंगा ... कलेजा गुर्दा लिवर किडनी फेंफड़े नापुंगा ... फिर भी आप आप मेरा सम्मान करो मैं एक जवान हूं ...

बिना मेरी आज्ञा आप सेना से सम्बंधित पोस्ट नहीं कर सकते ... कहीं टिप्पणी नहीं कर सकते ... पहले मेरी आज्ञा लीजिये ... अन्यथा मैं आपकी पोस्ट पे गाली लिखूंगा ... आपकी जाती की आपकी औकाद नापुंगा .... फिर भी आप मेरा सम्मान करो मैं एक जवान हूं ...

अपनी जाती के दम्भ में चूर हो के मैं लालू मुलायम माया ममता नितीश अमर-सिंह अजीत-सिंह को वोट दूंगा ... उनकी सरकार बनाऊंगा ... फिर भी आप मेरा सम्मान करो मैं एक जवान हूं ...

मैं जम के मोदिया को गाली दूंगा ... इस देश की और सेना की आजतक की सब समस्याओं का कारण ई मोदिया है ... सातवें वेतन आयोग में मोदिया हमको कुछ नहीं दिया ... मोदिया हमारे हिस्से का निवाला छीन लेता है खाना हल्का देता है .... मोदिया मोदिया मोदिया मोदिया .... सब समस्याओं की जड़ है मोदिया .... मेरा वोट अजीत सिंह को क्योंकि मैं हूँ रालोदीया .... फिर भी आप मेरा सम्मान करो मैं एक जवान हूं ...

मोदिया अडानी अंबानी के सहयोग से प्रधानमंत्री बना है ... उनका दलाल है मोदिया .... मेरे सर पे कोई अंबानी अडानी हाथ रख दे तो अगले 15 साल में देश का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा .... मोदिया ये मोदिया वो .... लेकिन आप मेरा सम्मान करो मैं एक जवान हूं ...
★★★★★★★

मेरे अंदर का भारतीय
★★★★★★★

भाई सही कह रहे हो ई मोदिया वाकई देहद्रोही गद्दार है ... सातवें वेतन आयोग मैं आपको कुछ नहीं दिया ... मुंह से निवाला छीन रहा है आपके खाना हल्का दे रहा है दाल पतली दे रहा है ... आपको सुख सुविधाएँ नहीं दे रहा है ...

आपको ज्यादा पैसे ज्यादा वेतन चाहिए ... अपने कार्य और कार्य स्थल से आप खुश नहीं हो ... सब 70 साल की समस्याओं की जड़ ये मोदिया ही है ...

दोस्त एक काम करो .... VRS लो आप .... त्यागपत्र दो .... ज्यादा सैलरी वाली जॉब कीजिये ... कम्पनी फैक्ट्री बैंक कारखाना ज्वाइन कीजिये ... विदेश में जा के जॉब कीजिये ... दुकान गोदाम फैक्ट्री खोलिये .... जगह खाली कीजिये भाई इस देश का दूसरा युवा तैयार है आपकी जगह लेने को .... मोदिया इतना ही बुरा है तो लात मारिये मोदिया के .... सरकार के ... सिस्टम के ....

पैसे से कोई आज प्रधानमंत्री बना है क्या .... अगर पैसे से सब सम्भव है तो चुनाव करवाने की क्या जरूरत .... आप 125 करोड़ भारतियों का मतदाताओं का लोकतंत्र का संघीय ढांचे का उपहास उड़ा रहे हो ....

★★★★★★★

फौजी - खूब गाली देते हुए  ... तू बणिया है तेरी औकाद गुर्दा मैंने देखा हुआ ....

मैं - भाई आजतक तेरा सम्मान इसलिए ही था कि तू एक फौजी है .... ले अब बणिया का गुर्दा लिवर किडनी औकाद फेंफड़े देख .... @#$%&@^#&@&@^@&

#ब्लॉक

Comments

Sort by

© C2016 - 2024 All Rights Reserved