हिन्दी English


गाड़ी ज्ञान - लग्ज़री गाड़ियां
.
साथी चालकों....आज हम बात करेंगे लग्जरी सेगमेंट की गाड़ियों की.....अक्सर लती ड्राईवर या देसी भाषा में जिन्हें गाड़ीबाज़ कहा जाता है उनके दिमाग में ये बात नहीं आती कि लग्जरी गाड़ियां महँगी क्यों होती हैं.....या फिर उनका मेंटेनेंस महंगा क्यों होता है....गाड़ीबाजों को गाड़ी चलाने से मतलब होता है....मॉडल चाहे जो भी हो....उन नाशुक्रों के लिए ये पोस्ट नहीं है...उनके लिए ऑडी,टैम्पो या टाटा के पुराने जमाने के मुंह उभरे हुए ट्रक में कोई अंतर नहीं होता....
.
लग्ज़री गाड़ियां महँगी इसलिए होती हैं क्योंकि बनाने वाले ने उसके एक-एक पार्ट को बनाने में मेहनत की हुई होती है..सारे पार्ट्स क्वालिटी पार्ट्स होते ..हर पार्ट अपने आप में बैलेंस और यूनीक...हर पार्ट मानो सांचे में ढला हुआ हो....जिसमें कोई कमी ना हो...गाडी का दरवाजा खोलते ही इंटीरियर देख ड्राईवर का दिल खुश हो जाता है.......चलाने वाले को गाड़ी के एक-एक पार्ट का आनंद प्राप्त होता है....लग्ज़री गाड़ियां चलाने में मक्खन जैसी होती हैं....बोले तो मस्काआआआआआ......इनका इंजन पावरफुल होता है...गजब के पिक अप के साथ साथ स्पीड भी जोरदार मिलती है..... सड़क कैसी भी हो इनका सस्पेंशन इतना शानदार होता है कि ड्राईवर को,कितनी भी लम्बी ड्राइव हो,थकान महसूस नहीं होती.. बड़े से बड़े झटके भी ड्राईवर को पता नहीं चलते.......स्टीयरिंग बहुत बड़ा नहीं होता लेकिन बहुत पावरफुल होता है....ऊँगली के इशारे पर चलता है....हॉर्न सॉफ्ट होते हैं लेकिन असर गजब का होता है.....टायर चौड़े होते हैं जिसके कारण ये सड़क पर चपक के चलती हैं.....और चपक के चलती है तो ड्राईवर को अति आनंद की प्राप्ति होती है....सबसे बड़ी बात ये ऑटोमैटिक होती हैं....ड्राइविंग के दौरान ड्राईवर को बस एक्सीलेटर पर ध्यान देना होता है....
.
हाँ लग्ज़री गाड़ियों का मेंटेनेंस महँगा होता है....और होगा भी...इतनी शानदार राइड क्वालिटी देने वाली गाड़ी के लिए थोड़ा बहुत खर्चा तो करना ही पड़ता है....वैसे इन गाड़ियों की ड्राइव-एज भी बहुत ज्यादा होती है...रेगुलर मेंटेनेंस के साथ ये बहुत लम्बे समय तक आपको बेहतरीन राइड क्वालिटी प्रदान करती हैं......पुराने समय की लग्ज़री गाड़ियों के साथ एक दिक्कत थी कि उनका माइलेज बड़ा कम होता था लेकिन समय के साथ अब ऐसी लग्ज़री गाड़ियां भी आने लगी हैं जो ज्यादा आराम देह भी हैं,मजबूत भी हैं,पावरफुल भी हैं साथ ही माइलेज भी काफी अच्छा देती हैं....
.
अक्सर ये शिकायत रहती है कि लग्ज़री गाड़ियों का ग्राउंड क्लियरेंस कम होता है.....तो भाई वो लग्ज़री गाड़ी है....आपका भी फ़र्ज़ बनता है कि आप उसे अच्छी सड़कों पर चलायें...हालांकि वो झेल सब लेती है लेकिन फिर भी....वैसे आजकल अच्छे ग्राउंड क्लियरेंस वाली लग्ज़री गाड़ियां भी आने लगी हैं सो रही सही शिकायत भी दूर हो गई.....
.
गाड़ी भले ही थोड़ी देर से लें लेकिन कोशिश करें कि लग्ज़री ही ली जाए......
.
मलंग_मिस्त्री_द्वारा_चालक_हित_में_निशुल्क_जारी

Comments

Sort by

© C2016 - 2024 All Rights Reserved